प्रतापगढ़ - कुंडा, मार्च 21 -- प्रतापगढ़। सांसद डॉ. एसपी सिंह पटेल ने रेलमंत्री अश्विन वैष्णव से नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस और जनसाधारण एक्सप्रेस के मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन पर ठहराव की मांग की। रेलमंत्री से मिलकर सांसद ने जंक्शन पर यात्रियों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं के संबंध में बात की। बताया कि जंक्शन पर खारा पानी की सप्लाई होती है। ऐसे में रेलयात्री विवश होकर आरओ का पानी खरीद कर पीते हैं। एक से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए एस्केलेटर की व्यवस्था न होने से यात्रियों को दिक्कत हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...