शाहजहांपुर, फरवरी 23 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। भाजपा सांसद अरुण सागर लगातार जनता की समस्याओं को रेलमंत्री के सामने उठा रहे हैं। रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने सांसद की एक और मांग को जल्द पूरा करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने रेलवे क्रासिंग संख्या 325-सी (सुभाषनगर-नगरिया मोड़ के बीच आवागमन को सुगम बनाने के लिए रेल ओवर ब्रिज बनाने की मांग को मान लिया है। उन्होंने संबधित अधिकारियों से तकनीकी व्यवहारता रिपोर्ट (टीएफआर) और डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाकर पेश करने के निर्देश दिए हैं। सांसद अरुण सागर ने बताया कि उनके द्वारा लगातार शाहजहांपुर की समस्याओं को रेलमंत्री के समक्ष उठाया जा रहा है। उनके द्वारा दिए गए पत्रों का रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने संज्ञान लिया है। उन्होंने जल्द से जल्द संबधित अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। उम्मीद है क...