पीलीभीत, दिसम्बर 12 -- पूरनपुर। रेलवे लाइन के पार की करीब सवा लाख आबादी की मांग अब रेल मंत्रालय तक पहुंच गई है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा द्वारा उठाए गए मुद्दे पर सांसद एवं कंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने रेलमंत्री को पत्र भेजकर लाइनपार क्षेत्र में अंडरपास निर्माण की आवश्यकता पर जोर दिया है। पिछले दिनों हिन्दुस्तान संवाद में यह मामला उठाया गया था। रोजाना हजारों लोग जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैकों को पार करते हैं। स्कूल जाने वाले बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं और मजदूरों के लिए यह सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि पुल या अंडरपास न होने से बारिश और ट्रेनों की आवाजाही के समय हालात और भी खतरनाक हो जाते हैं।जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा ने पत्र में उल्लेख किया कि लाइनपार की आबादी शहर का अभिन्न हिस्सा है। ...