अलीगढ़, फरवरी 16 -- अलीगढ़। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद 18 यात्रियों की मौत को लेकर कांग्रेस के पूर्व विधायक विवेक बंसल ने कहा कि सरकारी तंत्र की विफलता के कारण हादसा हुआ। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को तत्काल त्याग पत्र देना चाहिए। कहा कि जब से रेल मंत्रालय अश्वनी वैष्णव के पास है तब से भारत में रेल हादसों की बाढ़ आ गई है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ अचानक नहीं आई। यहां पर सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे। महाकुंभ के नाम पर भाजपा राजनीति कर रही है। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के बड़े बड़े दावों की पोल खुल चुकी है। मृतकों के परिवारों को मुआवजा दिया जाए। जब रेलवे ने जनरल टिकट 1500 बेच दिए थे तो भीड़ के लिए प्रबंध क्यों नहीं किया गया। नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ व महाकुंभ हादसे का पूरा सच देश के सामने नहीं आया है। सरकार पूरी तरह नाकाम रही ...