अयोध्या, अगस्त 8 -- अयोध्या, संवाददाता। रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने मुलाकात करके प्रस्तावित सलारपुर मसौधा बाईपास रेलवे लाइन के निर्माण के कारण प्रभावित ग्रामीणों का मुद्दा उठाया। पूर्व सांसद ने बताया कि प्रस्तावित बाईपास रेलवे लाइन के आबादी क्षेत्र से होकर गुजरने के बारें में रेल मंत्री को अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि रेल मंत्री को जानकारी दी गई कि इससे बड़ी संख्या में स्थानीय लोग प्रभावित हो रहे हैं। रेलवे को वैकल्पिक मार्ग पर विचार करना चाहिए। उन्होंने बताया कि रेल मंत्री ने किसी भी नागरिक के हितों की अनदेखी न होने व प्रभावितों को नुकसान से बचाए जाने का आश्वासन दिया है। पूर्व सांसद ने कहा कि किसी का भी घर-मकान नही टूटेगा। उन्होंने बताया कि मुलाकात के दौरान अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास को लेकर भी व...