मुंगेर, मई 26 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के जमालपुर आगमन के पूर्व जमालपुर स्टेशन प्रशासन ने स्टेशन को चकाचक कर दिया था, वहीं यात्री सुविधा का भी विस्तार किया था। लेकिन रेलमंत्री के जाते ही सुविधाएं ठप हो गयी। स्टेशन प्रशासन ने आनन-फानन में जमालपुर की थर्ड फुट ओवर ब्रिज की नई दिव्यांग व बुजुर्ग लिफ्ट चालू किया था। रेलमंत्री जबतक जमालपुर में रहे, चालू अवस्था में लिफ्ट था, लेकिन उनके जमालपुर से पटना और दिल्ली के लिए रवाना होते ही लिफ्ट बंद हो गयी। रविवार को भी लिफ्ट की सुविधा यात्रियों को नहीं मिली। बुजुर्ग व दिव्यांग यात्री एस्केलेटर मशीन से एफओबी पर तो चढ़ गए, लेकिन उन्हें प्लेटफार्म पर जाने के लिए सीढ़ियां से उतरनी पड़ी है। स्टेशन प्रशासन ने लिफ्ट पर एक नोटिस चिपकाया है, जिसमें लिखा है लिफ्ट इज अंडर टेस्टिंग। इधर, एसए...