मुंगेर, जून 4 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि मुंगेर-जमालपुरवासियों सहित इरिमी व रेल इंजन कारखाना जमालपुर के कर्मचारियों के लिए एक अच्छी व उम्मीद भरी खबर है। करीब 17 साल बाद जमालपुर आए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का दौरा के बाद 12वें दिन यानि बुधवार को गुजरात, बडोदरा गतिशक्ति विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो. डॉ. मनोज चौधरी जमालपुर आएंगे। गतिशक्ति विश्वविद्यालय के वीसी अपनी पूरी टीम के साथ बुधवार को जमालपुर स्टेशन पहुंच जाएंगे। वीसी सर्वप्रथम रेल इंजन कारखाना जमालपुर की बीटीसी शॉप का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद जमालपुर कारखाना के विभिन्न शॉपों में हो रहे विविध निर्माण व मरम्मत कार्यों से अवगत होंगे। फिर इरिमी जमालपुर का निरीक्षण करेंगे। वीसी यहां दिनभर अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। ताकि रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा जो वायदे किए गए हैं, उसपर ...