मुंगेर, मई 23 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के आगमन के पूर्व गुरुवार की शाम पूर्व रेलवे मालदा मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता अपनी मालदा टीम के साथ जमालपुर पहुंचे, तथा जमालपुर स्टेशन परिसर को चकाचक कराने में जुटे गए। उन्होंने प्लेटफार्म संख्या एक, स्टेशन पोर्टिको, बुकिंग काउंटर, वाहन स्टैंड, दो मंजिला कॉमर्शियल इमारत और स्टेशन का पार्क का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पूर्व रेलवे कोलकाता के जीएम मिलिंद देवऊस्कर अपने विशेष सैलून से जमालपुर आज सुबह 6 बजे तक पहुंच जाएंगे, तथा रेलमंत्री का एस्कॉट करेंगे। डीआरएम ने रेल इंजन कारखाना, इरिमी और जिमखाना परिसर का भी निरीक्षण किया। तथा कार्यक्रम स्थलों पर पूरी व्यवस्था से अवगत हुए। तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इधर, रेल इंजन कारखाना जमालपुर के सीडब्लूएम विनय कुमार वर्णवाल ने अप...