कानपुर, जून 20 -- कानपुर। रेलबाजार में फॉल्ट सुधार रहे आउटसोर्सिंग लाइनमैन की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। झटके के साथ वह करीब 25 फीट ऊंचे बिजली के पोल से सड़क पर आ गिरा। आक्रोशित परिजनों ने सबस्टेशन पर शव रख हंगामा करने के साथ विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। पुलिस ने परिजनों को शांत करवाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मीरपुर कैंट निवासी 38 वर्षीय शकील उर्फ पिंटू पिछले 20 वर्षों से आउटसोर्सिंग में हैरिसगंज सबस्टेशन में लाइनमैन का काम करता था। परिवार में पत्नी मैनाज बानो, तीन बच्चे साहिल, अक्शा व राहिल हैं। बड़े भाई फरीद अहमद ने बताया कि शुक्रवार तड़के टाटमिल चौराहे पर बिजली के पोल पर फॉल्ट की सूचना मिली, जिसके बाद शकील अपने दो अन्य कर्मचारियों के साथ फॉल्ट सुधारने पहुंच गया। इस दौरान शकील करंट की चपेट में आ गया और करीब 25 फीट ऊपर...