हाथरस, नवम्बर 5 -- हसायन, संवाददाता। विकासखंड क्षेत्र के गांव नगला रति पूर्वोत्तर रेलखंड (रेलपथ)मार्ग पर पूर्वोत्तर इज्जत नगर रेलवे मंडल के दिशानिर्देश में रेलपथ रेलवे लाइन मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है।बुधवार को पूर्वोत्तर रेलखंड मथुरा कासगंज रेलपथ मार्ग पर स्थित नगला रति रेलवे स्टेशन के दोनो ओर पूर्वी व पश्चिमी साइड के रेलपथ मार्ग पर रेल की पटरी की साफ सफाई के अलावा मरम्मत कार्य कराया जा रहा है।पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मंडल के अधिकारियों के आदेश पर सर्दी के मौसम में कौहरे में रेलपथ पर रेल यात्री गाडी,एक्सप्रेस,मालगाडी के संचालन के दौरान होने वाली समस्याओं को लेकर पूरी सतर्कता बरत रहा है।पूर्वोत्तर रेलखंड रेलपथ मार्ग पर रेलपथ मार्ग पर इंजीनियर के द्वारा खलासी हेल्पर मजदूरों से कैंची की साफ सफाई के अलावा जर्जर होने वाले रेलपथ के उपकरण...