चक्रधरपुर, अगस्त 14 -- चक्रधरपुर।रेलनगरी चक्रधरपुर का प्रसिद्ध जन्माष्टमी मेला की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस साल 16 अगस्त से 24 अगस्त तक मेला का आयोजन किया जाएगा इसको लेकर बड़ी संख्या में दुकानदार , लोगों के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के झूला, मेले का सुप्रसिद्ध मिठाई खाजा (खजला), घेरलू उपयोगी वस्तुओं, सौंदर्य प्रसाधन इत्यादि की दुकानें मेले परिसर तक पहुंच चुकी है। इस साल प्रत्येक वर्ष की भांति कई प्रकार के झूलों का आगमन हुआ है। जिसमें इलेक्ट्रिक झूला, टोराटोरा, ब्रेक डांस झूला, टावर झूला, ड्रेगन ट्रेन, मिनी झूला, गुड़िया मारुति सर्कस(मौत का कुआं) सहित दर्जनों झूला शामिल है। मेले में इस साल बड़ा नौका और सालंबो झूला को शामिल किया गया हैं। जन्माष्टमी मेले की तैयारी आयोजक मंडल , जीआरपी शिव मंदिर कमेटी, सर्वोदय संघ, काली मंदिर समिति और छात्र...