एटा, नवम्बर 13 -- एटा रेलवे स्टेशन परिसर में यात्रियों समेत अधिकारी, कर्मचारियों की सुरक्षा में रेलटेल कॉरपोरेश सीसीटीवी कैमरे लगवाएगा। गुरुवार को उत्तर मध्य रेलवे के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि एटा रेलवे स्टेशन आधुनिक सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जाएगा। रेलवे यात्री सुरक्षा और सुविधा के लिए हर संभव प्रयास करने में लगी हुई है। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के तहत आने वाले एटा रेलवे स्टेशन पर अब सुरक्षा और निगरानी को मजबूत करने के लिए हाई-टेक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और रेलवे संपत्ति की निगरानी के उद्देश्य से यह महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है। स्टेशन परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने का पूरा कार्य रेलटेल कॉरपोरेशन के माध्यम से किया जाएगा, जो देश भर में रेलवे स्टेशनों पर आधुनिक संचार...