नई दिल्ली, मई 5 -- रेलवे स्टॉक रेलटेल आज इंट्राडे में 4% से अधिक की उछाल के साथ Rs.328 तक पहुंचा। पिछले 2 दिन में यह 10 पर्सेंट तक की छलांग लगा चुका है। इसके शेयर में तेजी की वजह चौथी तिमाही के मजबूत नतीजे और नए ऑर्डर है। इससे रेलटेल के निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। रेलटेल ने कुछ दिन पहले एक और ऑर्डर जीतने की घोषणा की थी। रेलवे स्टॉक रेलटेल कॉरपोरेशन ने कहा था कि उसे द इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट से वर्क ऑर्डर मिल गया है। रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने निर्दिष्ट किया कि वर्क ऑर्डर की राशि 90,08,49,783 रुपये (कर सहित) है। रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड से प्राप्त कार्य आदेश एमटीसी लिमिटेड चेन्नई, टीएनएसटीसी-कोयंबटूर और टीएनएसटीसी मदुरै के लिए एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग सिस्टम (ईआरपी) के डिजाइन, विकास, आपूर्ति, कार्यान्वयन, सं...