मुरादाबाद, दिसम्बर 17 -- मुरादाबाद। जीआरपी थाने में चीफ वेलफेयर इंस्पेक्टर से मारपीट के मामले में सीओ रेलवे ने जांच शुरू कर दी है। इस मामले में चीफ वेलफेयर इंस्पेक्टर को बुधवार को जीआरपी थाने बुलाया गया था। वहां उन्होंने अपने बयान की कॉपी दे दी है। इस मामले में एनसीआर को एफआईआर में कन्वर्ट करने के लिए कोर्ट में अप्लीकेशन दी गई है। वहीं मारपीट के मामले में जीआरपी के तीन सिपाहियों को पहले ही लाइन हाजिर किया जा चुका है। सोमवार को रेलवे स्टेशन परिसर में बने कोर्ट रूम के बाहर हुए विवाद में चीफ वेलफेयर इंस्पेक्टर व उनके बेटे को पीट दिया था। प्लेटफॉर्म पर गए चीफ वेलफेयर इंस्पेक्टर व उनके बेटे को जीआरपी थाने के सामने वकीलों ने पीटा भी था। इस मामले में जीआरपी के सिपाहियों पर भी मारपीट का आरोप लगाया गया था। आक्रोशित रेलवे कर्मियों ने करीब तीन घंटे ...