धनबाद, फरवरी 16 -- धनबाद पिता की स्मृति में रेलकर्मी नीलकमल खवास और शिक्षक उज्ज्वल तिवारी ने गरीबों को भोजन कराया। शनिवार को उज्ज्वल के पिता व पूर्व शिक्षक स्व नव कुमार तिवारी की 13वीं और खवास के पिता स्व नीरेंद्र नाथ खवास की आठवीं पुण्य तिथि थी। पुण्य तिथि पर दोनों ने समाज सेवी संस्था केयर एंड सर्व फाउंडेशन के साथ मिल कर गरीब और जरूरतमंदों को पुड़ी-सब्जी और मिठाई खिलाई। मौके पर संस्था के अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह, दिलीप चौधरी, अमित कुमार, विभूति प्रसाद सिंह, मुन्ना खान के अलावा एनके खवास के पुत्र सुदीप खवास आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...