जमशेदपुर, जून 8 -- रेल कर्मचारी बनकर हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस के थर्ड एसी कोच में यात्रा करने वाले को ट्रेन ड्यूटी टिकट निरीक्षक ने शनिवार शाम को पकड़ा और ट्रेन के टाटानगर स्टेशन पहुंचने पर आरपीएफ को सौंप दिया। बताया जाता है कि टिकट नहीं रहने पर उसने खुद को रेलकर्मी बताया था। इससे ट्रेन में फर्जी टिकट निरीक्षक के घूमने की चर्चा फैल गई। जानकारी के अनुसार, ट्रेन में जांच के दौरान अनाधिकार यात्रा का आरोप लगाने पर वह टिकट निरीक्षक से उलझ गया था। वहीं, टाटानगर में ट्रेन से उतरकर भागने का प्रयास किया। लेकिन टिकट निरीक्षक की सूचना पर आरपीएफ के जवानों ने उसे दबोच लिया। लेकिन प्लेटफॉर्म पर पूछताछ के बाद छोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...