आगरा, अप्रैल 21 -- रेलकर्मियों को केंद्र सरकार ने खुशखबरी दी है। रेलवे बोर्ड ने रेल कर्मचारियों को लीव ट्रैवल कंसेशन (एलटीसी) योजना के तहत तेजस, वंदे भारत, दूरंतो और हमसफर एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रा करने की अनुमति दे दी है। बीते कई साल से रेल यूनियन इसकी मांग कर रही थीं। इस सुविधा के मिलने से हजारों रेलकर्मी छुट्टियों के दौरान अपने परिवार के साथ आरामदायक व तेज स्पीड ट्रेनों में यात्रा का आनंद उठा सकेंगे। बीते कई साल से रेल यूनियन अपने सदस्यों के लिए सरकार से तेजस, वंदेभारत, दूरंतो व हमसफर ट्रेन में एलटीसी योजना के तहत सफर की मांग कर रहे थे। अभी तक रेलकर्मियों को एलिजिबिलिटी के आधार पर राजधानी, शताब्दी जैसी ट्रेनों में पास अथवा ड्यूटी पास पर सफर का अधिकार मिला हुआ था। अब रेलवे बोर्ड ने नए आदेश के तहत तेजस, वंदेभारत, दूरंतो व हमसफर ट्रेन ...