बेगुसराय, अगस्त 17 -- गढ़हरा(बरौनी)। बरौनी में कार्यरत एक सहायक लोको पायलट ने गढ़हरा थाना की पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। रेलवे यार्ड मास्टर ने मेमो देकर उक्त पीड़ित रेलकर्मी को गढ़हरा रेलवे हॉस्पिटल में इलाज के लिए भेजा। उक्त पीड़ित रेलकर्मी ने बताया कि शनिवार की देर रात ऑन ड्यूटी रेलवे यार्ड से ट्रेन छोड़ने के बाद बरौनी ड्यूटी ऑफ करने जा रहे थे। तीन लोग गढ़हरा यार्ड लाइन साइड बैठकर वाहन का इंतजार कर रहे थे। उसी दौरान गढ़हरा थाना के पुलिसकर्मी ने मारपीट की। इधर, गढ़हरा थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस से अमर्यादित व्यवहार किया गया। साक्ष्य नहीं दिखाया गया। उन्होंने आरोप को बेबुनियाद बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...