प्रयागराज, जुलाई 23 -- डीआरएम कार्यालय में तैनात एक रेलकर्मी को अफसर से बदसलूकी करने के आरोप में बुधवार को निलंबित कर दिया गया है। इस घटना के पीछे तरह-तरह की कहानी चर्चा मे हैं। बताया जा रहा है कि डीआरएम कार्यालय में तैनात वाणिज्य निरीक्षक प्रियरंजन छुट्टी पर गए थे और अपनी छुट्टी बढ़ाने के लिए आवेदन किया, जिसे स्वीकार नहीं किया गया था। बीते सोमवार को कार्यालय में बिना अनुमति के सीनियर डीसीएम फ्रेट अतुल यादव के चैंबर में चले गए और वहां पर उनके साथ बदतमीजी से बातचीत की। इसके बाद उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू हो गई। इसी क्रम में बुधवार को प्रियरंजन को निलंबित कर दिया गया। इस प्रकरण में सीनियर डीसीएम फ्रेट अतुल यादव ने बताया कि गैर हाजिर होने के आरोप में निलंबन की कार्रवाई हुई है। बदसलूकी की बात नहीं है। वहीं, आरोपित कर्मचारी प्रियरंजन ने ...