गोरखपुर, अप्रैल 13 -- पादरी बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। शाहपुर इलाके के फातिमा बाईपास स्थित शताब्दीपुरम कॉलोनी में रेलकर्मी के मकान का ताला तोड़ चोरों ने लाखों के गहने और नगदी उठा ले गए। रेलकर्मी परिवार के साथ खाटू श्याम दर्शन करने गए थे। रविवार की सुबह मकान पहुंचे तो चोरी की जानकारी हुई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। शाहपुर पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों की तलाश कर रही हैं। जानकारी के मुताबिक, शाहपुर के शताब्दीपुरम कालोनी निवासी देवी दयाल धुसिया गोरखपुर रेलवे कारखाना में एमसीएम पद पर कार्यरत हैं। 7 अप्रैल को वह मकान में ताला बंद करके परिवार के साथ जयपुर के खाटू श्याम बाबा का दर्शन करने चले गए थे। रविवार की सुबह छह बजे मकान पहुंचे तो देखा की चोर सभी कमरे की ताला तोड़कर आलमारी से करीब 2.50 लाख रुपये के गहने और 29 हजार रुपये नकद उठा ले गए...