धनबाद, जनवरी 14 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता वाच एंड वार्ड लोको टैंक में पांच जनवरी को मिले हीरापुर हरि मंदिर रोड निवासी बीरवल रजक की हत्या के रहस्य से जल्द पर्दा उठेगा। पुलिस को इस मामले में लगातार ठोस सुराग मिले रहे हैं। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है। एक संदिग्ध की तलाश में कई जगहों पर छापेमारी भी हो रही है। माना जा रहा है कि जल्द इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा हो सकता है। रेलवे के सिग्नल एंड टेलीकॉम डिपार्टमेंट में सीनियर सेक्शन इंजीनियर धनबाद वन के ऑफिस में असिस्टेंट के रूप में कार्यरत बीरवल रजक का संदिग्ध परिस्थिति में पंपू तालाब के किनारे शव मिला था। पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ था कि मौत से पहले बीरवल के साथ बेरहमी से मारपीट हुई थी। उनके गले पर भी गहरे निशान थे। माना जा रहा है कि किसी ने गला दबा कर उनकी हत्या की है। इसी बिंदु पर ज...