प्रयागराज, जुलाई 10 -- यूपी के प्रयागराज रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 7/8 पर बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे एक विक्षिप्त युवक ने सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया। युवक ने पहले लोहे की रॉड से रेलकर्मी अमित कुमार पटेल के सिर पर प्रहार कर उनकी हत्या कर दी। बीचबचाव करने पर आरपीएफ जवान माधव सिंह पर भी जानलेवा हमला कर दिया। जब लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो पूर्वा एक्सप्रेस के आगे कूदकर जान दे दी। सीसीटीवी फुटेज से अधिकारी घटनाक्रम की जांच में जुटे हैं। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल में कैरेज एंड वैगन (सीएंडडब्ल्यू) विभाग में मैकेनिकल हेल्पर के पद पर कार्यरत 24 वर्षीय अमित कुमार पटेल की ड्यूटी बुधवार रात प्लेटफार्म 7/8 पर थी। पुलिस ने बताया कि रात में आउटर की ओर से एक विक्षिप्त युवक लोहे की रॉड लेकर आया और अचानक अमित पर ताबड़तोड़ हमला कर दि...