धनबाद, जनवरी 10 -- धनबाद, वरीय संवाददाता वाच एंड वार्ड लोको टैंक में पांच जनवरी सोमवार को मिले रेलकर्मी के शव के मामले में हत्या की आशंका गहराती जा रही है। पुलिस मामले में उद्भेदन के करीब पहुंच चुकी है। मामले में धनबाद पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पकड़े गए तीनों लोग मृतक रेलकर्मी बीरबल रजक के करीबी हैं। शुक्रवार को डीएसपी व अन्य वरीय अधिकारी संदिग्धों से पूछताछ की और पूरे मामले की जांच रिपोर्ट की पड़ताल की। मालूम हो कि पांच जनवरी की सुबह रेलकर्मी बीरबल रजक का शव लोको टैंक से बरामद हुआ था। बीरबल धनबाद रेल मंडल के सिग्नल एंड टेलीकॉम डिपार्टमेंट में पोस्टेड थे। वह स्टेशन रोड स्थित सीनियर सेक्शन इंजीनियर सिग्नल धनबाद-1 के अधीन असिस्टेंट के पद पर कार्यरत थे। पोस्टमार्टम में मृतक के शरीर पर चोट के कई निशान प...