संवाददाता, अप्रैल 7 -- यूपी के नजीबाबाद रेलवे विभाग में कार्यरत युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई। युवक के भाई ने उसकी पत्नी और एक अज्ञात युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। हल्दौर थाना क्षेत्र के ग्राम मुकरंदपुर निवासी मुकुल उर्फ पीयूष कुमार ने कोतवाली नजीबाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि उसका भाई दीपक कुमार रेलवे में टेक्नीशियन के पद पर नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर तैनात था। करीब एक माह से दीपक पत्नी शिवानी और छह माह के बेटे के साथ आदर्श नगर नजीबाबाद में रह रहा था। चार अप्रैल को करीब एक बजे उसकी भाभी शिवानी का फोन आया कि तुम्हारे भाई बैठे-बैठे गिर गए हैं। जब वह रास्ते में था तो फिर से फोन आया और बताया कि दीपक की...