भदोही, सितम्बर 23 -- सुरियावां, हिन्दुस्तान संवाद। रेलकर्मी और एक मैकेनिक के बीच हुई मारपीट का मामला सोमवार को जीआरपी चौकी जाघई पहुंच गया। दोनों पक्ष से तहरीर मिलने के बाद जीआरपी की टीम मामले की जांच में जुट गई है। रेलवे कर्मचारी और मैकेनिक के बीच हुई मारपीट की घटना को लेकर लोग आपस में तरह-तरह की चर्चा करते नजर आए। ट्रेन का एसी बनाने वाले मैकेनिक प्रकश कुमार सिंह ने जघई जीआरपी चौकी पर तहरीर देकर बताया कि उक्त रेलकर्मी द्वारा जनता एक्सप्रेस टे्रन में कुछ उपकरण उठाने का प्रयास किया गया। इसका विरोध किया तो उक्त व्यक्ति मारपीट करने पर आमदा हो गया। वहीं, सुदामा ने भी तहरीर देकर आरोप लगाया कि मैकेनिक द्वारा मेरा साथ बिना किसी वजह मारपीट की गई। उधर, जीआरपी चौकी प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि मारपीट को लेकर दोनों पक्ष से तहरीर मिला है। मामले की ह...