जमशेदपुर, मार्च 6 -- जमशेदपुर।सभी रेलकर्मी एकजुट रहें, वर्तमान समय में एकजुटता में ही हमारी ताकत है। ये बातें दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन के टाटानगर ब्रांच-1 के सचिव संजय सिंह ने रेलवे इम्पलाई वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले कैरेज कॉलोनी में गुरुवार को आयोजित बैठक में बतौर मुख्य अतिथि कहीं। उन्होंने कहा कि यूनियन तभी शक्तिशाली होंगी, ज़ब हम मिलकर रहेंगे। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने करते हुए कहा, रेलकर्मी अपने कार्य के प्रति पूरी ईमानदारी और समर्पण रखें, क्योंकि हर दिन लाखों लोगों की जिंदगी यात्रा के दौरान दांव पर लगी रहती है। उन्हें रेलकर्मियों पर पूरा भरोसा है। यात्रियों का भी उन पर भरोसा बना रहे, यही हमारा प्रयास होना चाहिए। बैठक में कर्मचारियों ने कार्यक्षेत्र में आ रही अनेक समस्याओं की ओर ध्यानाकर्षण कराया और स...