गोरखपुर, नवम्बर 5 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे पर डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट अभियान 4.0 चलाया जा रहा है। इसके तहत पेंशनरों या पारिवारिक पेंशनरों के लिए जीवन प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया को सरल बनाया गया है। पहले पेंशन को सुनिश्चित करने के लिये हर वर्ष नवम्बर माह में बैंक जाना जरूरी होता था। अब ऑनलाइन जीवन प्रमाण-पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। पेंशनरों को गूगल प्ले स्टोर से यूआईडीएआई के आधारफेस आरडी अर्ली एक्सेस एप्लिकेशन डाउनलोड करना होगा। इसके बाद पेंशनरों को गूगल प्ले स्टोर से जीवन प्रमाण एप इंस्टाल करना होगा। वहां पर स्टेप वाइज आगे बढ़ते हुए डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र डाउनलोड किया जा सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...