गोरखपुर, जुलाई 3 -- पादरी बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा इलाके के शिवपुर सहबाजगंज निवासी रेलकर्मी मंगलवार की शाम को अपनी बहन के घर बाइक खड़ी कर लापता हो गया। रामगढ़ताल पुलिस केस दर्ज कर रेलकर्मी की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, गुलरिहा इलाके के शिवपुर सहबाजगंज निवासी प्रणव कुमार पांडेय गोरखपुर पूर्वोत्तर रेलवे में टेक्नीशियन पद पर कार्यरत हैं। मंगलवार को दिन में 11 बजे करीब घर से निकलते वक्त बताया कि ड्यूटी जा रहा हूं। शाम को रामगढ़ताल इलाके के सिद्धार्थ एंक्लेव में अपनी बहन के घर पहुंचे और बाइक खड़ी कर कहा कि थोड़ी देर बाद आता हूं। देर शाम तक घर नहीं पहुंचे तो उनके परिवारीजनों ने मोबाइल फोन किया लेकिन फोन पर स्पष्ट आवाज नहीं आया कुछ देर बाद मोबाइल बंद हो गया। रामगढ़ताल पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर रेलकर्मी की तलाश शुरू कर दी हैं।...