प्रयागराज, जुलाई 11 -- प्रयागराज। कैरेज एंड वैगन विभाग के हेल्पर अमित पटेल की हत्या के बाद रेलकर्मियों में आक्रोश है। इसके विरोध में एनसीआरईएस के पदाधिकारियों संग रेलकर्मियों ने जंक्शन पर स्टेशन डायरेक्टर कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। एनसीआरईएस के मंडल मंत्री चंदन कुमार सिंह ने बताया कि अमित कुमार पटेल मात्र 24 वर्ष का परिवार का इकलौता बेटा था। तीन बहनों और बुजुर्ग माता-पिता का सहारा था। उन्होंने कहा कि एनसीआरईएस रेलकर्मी के परिवार को इंसाफ दिलाकर ही रहेगा। प्रदर्शन में शाखा सचिव नागेंद्र श्रीवास्तव, सहायक मंडल सचिव दिवाकर शुक्ला, कार्यकारी महासचिव अखिलेश सिंह राठौर, सुरेंद्र तिवारी, दिवाकर शुक्ला, संतोष सिंह,अनिल कुमार, नागेंद्र श्रीवास्तव, विष्णु पटेल आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...