अयोध्या, सितम्बर 17 -- अयोध्या, संवाददाता। अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन के लोको लॉबी के सामने एनआरएमयू शाखा के बैनर तले रेल कर्मचारियों ने धरना- प्रदर्शन किया। शाखा अध्यक्ष एमएन मिश्र की अगुवाई में लोको पायलट गुडस का स्थानांतरण करने के विरोध में कर्मचारियों ने नारेबाजी की और फैसले को वापस लेने की मांग की। मंगलवार को आन्दोलन के दौरान रेलकर्मियों ने कहा कि भ्रष्ट प्रशासन कर्मचारियों के प्रति क्रूर एवं अमानवीय व्यवहार कर रहा है। कर्मचारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। कर्मचारियों ने कहा कि कुछ समय पूर्व ही स्वयं के अनुरोध पर स्थानांतरित होकर अयोध्या कैंट आए कर्मचारियों को पुनः प्रशासनिक आधार पर अन्य मुख्यालय को स्थानांतरित कर दिया गया। इसके अलावा तथाकथित स्थानांतरण आदेश कार्मिक एवं स्थानांतरण नियमों के मूल सिद्धांतों की अवहेलना कर पिक और चूज के...