अयोध्या, अप्रैल 18 -- अयोध्या, संवाददाता। रेलवे स्टेशन चारबाग के रनिंग रूम में ठेकेदार द्वारा लोको पायलट को मारने- पीटने से अयोध्या के रेलकर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया है। गुरूवार को अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर लोको लाबी के समक्ष रेलकर्मियों ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की और घटना की निंदा की। रेल कर्मियों ने दोषियों पर कार्रवाई की आवाज बुलंद करते हुए वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (आरएसओ) लखनऊ को संबोधित मुख्य कर्मीदल नियंत्रक अयोध्या कैंट को मांग पत्र सौंपा। आन्दोलित रेल कर्मियों की मांग है कि दोषी व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाए। रनिंग रूम संचालन की ठेकेदारी प्रथा को समाप्त करके रेलवे के स्थायी और प्रशिक्षित कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए। हर रनिंग रूम में लोको पायलटों की सुरक्षा के लिए स्पष्ट गाइडलाइन और सुरक्षा व्यवस्थ...