मधुबनी, अगस्त 2 -- जयनगर। ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाईज यूनियन दरभंगा शाखा के तत्वावधान में जयनगर पर विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। रेल कर्मचारियों के द्वारा दरभंगा शाखा संयुक्त सचिव मो. इम्तियाज एवं स्थानीय यूनियन नेता कृष्ण कुमार कामत के नेतृत्व में राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत एनपीएस ,यूपीएस व निजीकरण के खिलाफ और ओपीएस कि मांगें कर रहे थे। विरोध-प्रदर्शन में दर्जनों रेल कर्मचारियों ने भाग लिया। यूनियन के संरक्षक भूषण सिंह ने कहा कि देश में रोजगार के बहुत बड़ा केंद्र रेलवे है पर सरकार ने जबरन रेलवे में यूपीएस व एनपीएस वढर तथा निजीकरण थोप कर कर्मचारियों के ऊपर कुठाराघात किया है।और सभी सरकारी संस्थानों ओपीएस बहाल करने की मांग किया गया है। प्रदर्शन मे कृष्ण कुमार कामत, राकेश कुमार, अमित कुमार, मालबाबू ,सीआरएस राकेश कुमार सिंह वा...