आगरा, जनवरी 30 -- आगरा रेल मंडल में गुरुवार को रेलकर्मियों ने शहीद दिवस के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि दी। रेलकर्मियों ने सुबह 11 बजे दो मिनट का मौन धारण किया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा.) प्रनव कुमार के साथ अन्य अधिकारियों और आगरा मंडल के सभी कर्मचारियों ने अपने अपने कार्यालय में मौन धारण किया। इसके साथ ही आगरा मंडल के प्रमुख स्टेशन पर मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...