प्रयागराज, अप्रैल 12 -- एनसीआर के प्रयागराज मंडल कार्यालय के सभागार में आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से आयोजित तीन दिवसीय हैपीनेस प्रोग्राम में रेलकर्मियों ने तनाव मुक्ति के लिए सुदर्शन क्रिया सीखी। आर्ट ऑफ लिविंग के प्रदेश समन्वयक बाल कृष्ण यादव, वरिष्ठ प्रशिक्षक मूलचंद यादव, अपर मंडल रेल प्रबंधक नवीन प्रकाश, उप वित्तीय सलाहकार कौशल श्रीवास्तव, रूपाली जैन, महिला कल्याण समिति प्रयागराज की उपाध्यक्ष तरुणा प्रकाश और बृहस्पति पांडेय उपस्थित रहे। पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि तीन दिन तक रेलकर्मियों ने तनाव से मुक्त रहना सीखा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...