अयोध्या, अगस्त 28 -- अयोध्या, संवाददाता। आल इंडिया लोको रेनिंग स्टाफ एसोसिएशन केन्द्रीय कार्यकारणी के आह्वान पर विभिन्न मांगों के समर्थन में रेल कर्मचारियों ने अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन की लाको लॉबी के समक्ष धरना- प्रदर्शन किया। आन्दोलित कर्मचारियों ने मांगों को पूरा करने के लिए जमकर नारेबाजी की और अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। बुधवार को कामरेड अंजनी कुमार की अध्यक्षता में पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक धरना चला। रेल कर्मचारियों ने साइको टेस्ट फेल रनिंग कर्मचारी को 30 फीसदी, वेतन एवं 55 फीसदी पेंशन लाभ से वंचित करने, रिटायर्ड रनिंग स्टाफ को शंटिंग कार्य के लिए कैजुअल बहाली कर पोस्ट सरेंडर करने, इनकम टैक्स में छूट के लिए सीलिंग को रिवाइज न करने ,क्रू लिंक में भ्रामक डाटा से तैयार क्रू पोजीशन के कारण एसएएलपी के पदोन्नति में विल...