आगरा, सितम्बर 24 -- रेलवे द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान में मंगलवार को 3 आर सिद्धांत रिड्यूस, रियूज, रिसाइकिल के पालन के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। कैरेज एंड वैगन डिपो, बाद के कर्मचारियों के रचनात्मक योगदान से कबाड़ (स्क्रैप) को आकर्षक और उपयोगी रूप में ढालकर विभिन्न आकृतियां तैयार की गई हैं। कर्मचारियों ने कबाड़ से पक्षी, काम करते कारीगर जैसी आकृतियां बनाकर 3 आर सिद्धांत के महत्व को प्रभावशाली ढंग से प्रदर्शित किया है। इसी क्रम में आगरा कैंट व मथुरा जंक्शन स्टेशनों पर यात्रियों को स्वच्छता और प्लास्टिक मुक्त अभियान के प्रति जागरूक किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...