बेगुसराय, अगस्त 2 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के महाप्रबंधक कार्यालय के असिस्टेंट पर्सनल ऑफिसर अजित कुमार ने पत्र जारी कर रेलकर्मियों को उनकी समस्याओं से निजात दिलाने के लिए समन्वय संपर्क अधिकारियों को नामित किया है। गढ़हरा में आयोजित संवाद कार्यक्रम में ओबीसी रेलवे एम्प्लाइज एसोसिएशन के जोनल महासचिव सुबोध पोद्दार ने महाप्रबंधक, उपमुख्य कार्मिक अधिकारी जेपी सिंह, अधिकारी अजित कुमार, प्रभात कुमार को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए नवनियुक्त सम्पर्क अधिकारियों का स्वागत किया। वहीं, रेल नेता विमल कुमार, दिलीप कुमार प्रसाद, रविन्द्र कुमार, शैलेश कुमार, मनोज कुमार, राजीव कुमार, महेश कुमार, महेंद्र कुमार, निखिलेश रंजन, गोविंद जायसवाल, शिव प्रसाद, भुवनेश्वर प्रसाद आदि ने हर्ष व्यक्त किया। रेलवे बोर्ड के उपरोक्त पत्र में निहित नि...