जमशेदपुर, नवम्बर 6 -- जमशेदपुर। टाटानगर रेलवे अस्पताल में दवाओं की दिक्कत है। दक्षिण-पूर्व रेलवे जोन की मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ. अंजना मल्होत्रा के समक्ष बुधवार को मेंस यूनियन के संयोजक एमके सिंह एवं टाटानगर मेंस यूनियन के अध्यक्ष एसएन शिव ने यह मुद्दा उठाया है। नेताओं ने दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग पर जोर दिया। वहीं, इमरजेंसी में मरीजों को तत्काल रेलवे अस्पताल से रेफर नहीं करने की शिकायत की है। मेंस यूनियन के अनुसार, पीएमई के दौरान रेलकर्मियों को डॉक्टर द्वारा मानसिक रुप से प्रताड़ित करने की जानकारी दी है। इससे मुख्य चिकित्सा निदेशक ने कहा कि, सभी शिकायत और परेशानी का समाधान जल्द होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...