प्रयागराज, नवम्बर 13 -- साइबर ठगी के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) मुख्यालय सूबेदारगंज में गुरुवार को रेलकर्मियों के लिए साइबर सुरक्षा पर विशेष कार्यशाला आयोजित की गई। यूपी पुलिस के साइबर क्राइम थाना लखनऊ से आए एसआई चंद्रशेखर यादव और उनकी टीम ने बताया कि साइबर अपराधी लोगों को लालच, भय या भ्रम में डालकर बैंक खातों से पैसे उड़ाते हैं। उन्होंने उदाहरण देकर बताया कि आपका खाता बंद हो जाएगा, ओटीपी बताइए, इनाम जीत चुके हैं जैसी झूठी सूचनाओं के झांसे में आकर लोग अपनी बैंकिंग जानकारी साझा कर देते हैं। उन्होंने रेलकर्मियों को सलाह दी कि किसी से भी ओटीपी, पिन या पासवर्ड साझा न करें, अंजान लिंक पर क्लिक न करें और मोबाइल में टू-स्टेप वेरीफिकेशन जरूर लगाएं। कार्यशाला का शुभारंभ सहायक उप महाप्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता ने किया। इस अव...