अयोध्या, जून 23 -- अयोध्या। उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन का त्रिवर्षीय मंडलीय बैठक और स्वागत समारोह सोमवार को अयोध्या कैंट स्टेशन के होल्डिंग एरिया में आयोजिया किया गया। इस मौके पर रेलकर्मियों की समस्याओं और पुरानी पेंशन का मुद्दा छाया रहा। कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन को लेकर आंदोलन की हुंकार भरी। इसके अलावा त्रिवर्षीय मंडलीय कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें लखनऊ के मंडल मंत्री अवधेश दुबे और अध्यक्ष आरपी राव को पुनः निर्वाचित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूआरएमयू के महामंत्री बीसी शर्मा ने कहा कि कर्मचारियों को ओपीएस दिलाकर रहूंगा। कर्मचारी एनपीएस और यूपीएस को स्वीकार नहीं करना है। उन्होंने कहा कि कोई कर्मचारी यूपीएस का आवेदन नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि रेल कर्मियों की समस्या के लिए हर स्तर पर लड़ाई लड़ी जाएगी। दिल्ली के मंडल मंत्री र...