मुरादाबाद, जून 5 -- मुरादाबाद। मंडल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह और रेल अधिकारियों ने मुरादाबाद हरिद्वार रेल मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान डीआरएम ने अमृत भारत स्टेशनों पर चल रहे विकास कार्यों को देखा। धामपुर में डीआरएम ने परिचालन और संरक्षा संगोष्ठी में भी हिस्सा लिया। डीआरएम ने संगोष्ठी में रेल कर्मियों को सुरक्षित रेल संचालन को प्राथमिकता देने को कहा। डीआरएम ने परिचालन और संरक्षा की विभिन्न बारीकियां भी समझाईं। इस मौके पर डीआरएम के अलावा सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता, सीनियर डीईएन सी सुशील कुमार और मंडल के अन्य ब्रांच अधिकारी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...