मुरादाबाद, दिसम्बर 10 -- मुरादाबाद। रेलवे मंडल कार्यालय के मनन सभागार में बुधवार को ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे कर्मचारी एसोसिएशन की बैठक हुई। मंडल रेल प्रबंधक संग्रह मौर्य की अध्यक्षता में हुई बैठक में रेलकर्मियों के हित एवं कल्याण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अधिकारियों एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों के बीच विस्तार से चर्चा हुई। एसोसिएशन ने मांगों से प्रशासन को अवगत कराया एवं प्रशासन ने इन मांगों को नियमानुसार पूर्ण कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान मंडल के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे कर्मचारी एसोसिएशन के मंडल मंत्री विनोद कुमार, मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...