जमशेदपुर, जुलाई 8 -- जमशेदपुर। टाटानगर स्टेशन पर नए पार्किंग के नए पार्किंग ठेकेदार द्वारा रेल कर्मचारियों के स्टैंड पर वहां रखने का शुल्क 60 से 300 रुपए करने का विरोध शुरू हो गया है। रेलवे मेंस यूनियन के टाटानगर ब्रांच अध्यक्ष शिवकुमार शिवा संजय सिंह एवं अन्य एरिया मैनेजर अभिषेक सिंघल को ज्ञापन देकर रेल कर्मचारियों के स्टैंड का शुल्क कम करने की मांग की है। दूसरी ओर रेलवे ओबीसी कर्मचारी संघ के मुद्रिका प्रसाद एवं अन्य द्वारा भी रेल कर्मचारियों के स्टैंड में शुल्क बढ़ाने का विरोध किया जा रहा है। एरिया मैनेजर को पत्र देकर शुल्क कम करने की मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...