रामगढ़, नवम्बर 5 -- बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग के गठन से संबंधित भारत राजपत्र 3 नवंबर को जारी कर दिया है। यह निर्णय केंद्रीय कर्मचारियों, रेलवे कर्मचारियों, रक्षा बलों और पेंशनभोगियों के लिए एक बड़ी राहत और ऐतिहासिक खुशखबरी है। ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री सह एआईआरएफ वर्किंग कमेटी मेम्बर मो ज़्याऊद्दीन ने बताया कि जारी राजपत्र के अनुसार आयोग की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट की पूर्व न्यायाधीश रंजना प्रकाश देसाई करेंगी। वेतन आयोग को कर्मचारियों के वेतन, भत्तों, पेंशन और अन्य सेवा-शर्तों की समीक्षा करने का दायित्व सौंपा गया है, ताकि वर्तमान आर्थिक परिस्थितियों और महंगाई दर के अनुरूप एक उचित व न्यायसंगत वेतन संरचना तैयार की जा सके। वेतन आयोग गठित किए जाने पर अपनी बात रखते हुए एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओपी शर्मा ने बताया ...