बोकारो, सितम्बर 24 -- बोकारो, प्रतिनिधि। केंद्र सरकार ने रेलकर्मियों के लिए बोनस की घोषणा कर दी है। इससे आद्रा मंडल के रेलकर्मियों में हर्ष का माहौल है। इस बार पूरे देशभर के 10,91,146 रेल कर्मचारियों के लिए कुल 1865.68 करोड़ रुपए बोनस के रूप में केंद्र सरकार ने स्वीकृति दे दी है। मेंस कांग्रेस के राजन उपाध्याय ने बताया कि रेलकर्मियों को कुल 78 दिन का बोनस मिलेगा। जिसके तहत उन्हें अधिकतम प्रति व्यक्ति 17,951 रुपए बोनस के रूप में मिलेंगे। वर्ष 2024 - 25 में रेलवे ने अपने प्रदर्शन में आशातीत सफलता पाई जिसके तहत उसने 1614.90 मिलियन टन माल की ढुलाई की व लगभग 7.3 बिलियन पैसेंजरों को उनके गंतव्यों तक पहुंचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...