चक्रधरपुर, नवम्बर 4 -- चक्रधरपुर। दपू रेलवे मेंस कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल बंडामुंडा एआरएम से मुलाकात की और रेलकर्मियों की समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही रेल कर्मियों के लिए राउरकेला टाटा के बीच शटल ट्रेन चलाने की मांग की। मेंस कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल ने बंडामुंडा यार्ड की समस्या, कर्मचारियों के लिए स्टॉफ शटल ट्रेन चलाने, रेलवे क्वार्टर के आसपास झाड़ियों की कटाई कराने सहित कई मांगें शामिल हैं। मौके पर एआरएम ए के षाड़ंगी ने समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया। मौके पर देवाशीष पति, दीपक उज्ज्वल, धर्मेंद्र प्रसाद, चितरंजन कुमार सिंह, रंजीत कुमार, हरेंद्र सिंह, एनसी यादव, अरविंद कुमार स्वाई सहित कई मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...