लखनऊ, सितम्बर 21 -- लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल महिला कल्याण संगठन की तरफ से रेल कर्मचारियों के बच्चों के बीच रविवार को ऑन स्पॉट ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ऐशबाग और बादशाहनगर स्थित मनोरंजन संस्थानों में आयोजित इस कार्यक्रमों में 57 बच्चों ने प्रतिभाग किया। रेलवे, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण थीम पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक चित्र बनाए। इस मौके पर महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रुति गुप्ता ने कहा कि बच्चों की कलात्मक प्रतिभा को निखारने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए ही यह आयोजन किया गया। इस अवसर पर सचिव स्मृति सचान, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दीक्षा चौधरी उपस्थित थी। सभी बच्चों को प्रोत्साहन के लिए आर्ट व ड्राइंग कॉपी, रंग और स्नैक्स वितरित किए गए। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प...