बेगुसराय, मई 15 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। रेलकर्मचारियों के बच्चों के लिए ग्रीष्मकालीन कार्यशाला आयोजन करने का निर्णय सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक कार्मिक कार्यालय द्वारा लिया गया है। इस संबंध में रेलवे के विभिन्न विभागों को पत्र भेजा गया है। इसमें रेल कर्मचारियों के बच्चों को प्रशिक्षण दिये जाने की बात अंकित है। बताया गया है कि सोनपुर मंडल के कार्यरत रेल कर्मचारियों के आश्रित छात्र पुत्र एवं छात्रा पुत्रियों को ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान ड्रॉईंग, पेंटिग एवं हैण्डीकाफ्ट का प्रशिक्षण दिये जाने के लिए 25 मई 2025 से 22 जून 2025 तक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 08 से 16 वर्ष तक के बच्चे भाग ले सकेंगे। मंडल रेल प्रबंधक (कार्मिक) विभाग के अधिकारी अभिषेक कुमार ने 23 मई तक फॉर्म भर कर विभाग को सूचित करने का निर्देश जारी किया है।

हिंदी...