मुंगेर, सितम्बर 13 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन (ईआरएमयू), वर्कशॉप जमालपुर की ओर से आगामी 19 सितंबर को शहीदी दिवसी पर केंद्रीय व स्थानीय मांगों को लेकर एक विशाल महाधरना सह प्रदर्शन का आयोजन होने जा रहा है। इसकी सफलता को लेकर ईआरएमयू के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने सभाएं शुरू कर दी है। शुक्रवार को ईआरएमयू, वर्कशॉप जमालपुर की ओर से एमटीएस शॉप में नुक्कड़ सभा आयोजित की गयी। अध्यक्षता मृत्युंजय सिंह ने की। संचालन संयुक्त सचिव गोपाल जी ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में ईआरएमयू के सचिव सचिव परमानंद कुमार थे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हमारी हकमारी करने पर तुली है। नित्यदिन नए नए फरमान जारी कर रही है। लेकिन हमारी मांगों को लगातार अनदेखी भी की है। इसबार बर्दाश्त से बाहर है। इसलिए मांगें पूरी नहीं हुई तो आंदोलन तेज किया जाए...