मुरादाबाद, अक्टूबर 6 -- उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन(उरमू) की सोमवार को पहली मंडलीय परिषद की बैठक में रेलकर्मियों की समस्याओं का मुद्दा छाया रहा। नेताओं ने कहा कि प्रशासन के साथ होने वाली नॉन पेमेंट समेत अन्य बैठकों में होने वाले कर्मचारी हित के फैसलों पर अमल हो। इसे अफसर महज कागजों तक ही न निपटाए। बैठक में पुरानी पेंशन स्कीम, महिला रेल कर्मियों समेत तमाम अन्य समस्याएं प्रमुख रही। यूनियन के मंडल सचिव धर्मवीर सिंह व मंडल अध्यक्ष केके उपाध्याय की अध्यक्षता में पहली बार हुई मंडलीय परिषद की बैठक हुई। मनोरंजन सदन में बैठक में मंडल की सोलह ब्रांचों के अध्यक्ष व सचिव ने हिस्सा लिया। बैठक का संचालन शाखा सचिव सिराज रहमत खां ने किया। बैठक में वक्ताओं ने अपने ब्रांच में समस्याओं के विभिन्न बिन्दुओं को रखा। खासकर पुरानी पेंशन प्रणाली, आठ प्रतिशत पे कमी...